PHOTO- ANI
PHOTO- ANI

Loading

वलसाड: गुजरात (Gujarat) में पिछले दो दिनों में आग की घटना सामने आ रही है। भरुच के बाद अब वलसाड (Valsad) में एक पैकेजिंग कंपनी में भीषण आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुँच गई और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी। आग की लपटें काफी ऊंची उठ रही थी और ऊपर काले धूएं के बादल छाए हुए थे। इस दृश्य को देखकर कहा जा सकता है कि आग काफी भयावह थी। प्राथमिक जानकारी के अनुसार इस आगजनी में किसी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है। 

मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं। आग बुझाने का काम चल रहा है। बता दें कि  बुधवार को गुजरात के भरूच जीआईडीसी में एक पैकेजिंग कंपनी में भीषण आग लग गई थी। यहां के नर्मदा प्लास्टिक पैकेजिंग फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी। वहीं हाल ही में गुजरात के वलसाड जिले (Valsad District) के वापी (Vapi) के गुजरात औद्योगिक विकास निगम (GIDC) में स्थित एक केमिकल कंपनी में  भीषण आग लगी थी। अगल-बगल की दो कंपनियां भी आग की चपेट में आ गईं थी। आएग पार काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को कड़ी मशक्क्त करनी पड़ी। फ़िलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं थी।