
गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Assembly Election 2022) के दोनों चरण का मतदान खत्म हो चुका है।जिसका नतीजा आठ दिसंबर को आने वाला है। इससे पहले सोमवार देर शाम जारी किए एक्जिट पोल के अनुसार, राज्य में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार बनतीं दिख रही है।
उल्लेखनीय है कि, गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) की सरकार है और भूपेंद्र भाई पटेल मुख्यमंत्री हैं। वहीं, बीजेपी ने उन्हें ही सीएम पद का चेहरा चुना है। इस बार बीजेपी का मुकाबला मुकाबला कांग्रेस और गुजरात में पहली बार चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी से है।
बता दें कि, गुजरात में विधानसभा चुनाव दो चरणों में हुआ। चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज ही यानी 5 दिसंबर को वोट डाले गए। आज 93 सीटों पर मतदान हुआ है। जहां कुल 61 दलों के 833 उम्मीदवार मैदान में थे। इससे पहले, पहले फेज के 89 सीटों के लिए एक दिसंबर को मतदान हुआ था। पहले चरण में औसत मतदान 63.31 प्रतिशत दर्ज किया गया। पता हो कि, गुजरात विधानसभा में कुल 182 सीटें हैं।
- एबीपी सी-वोटर के एग्जिट पोल के अनुसार, 182 सीटों की विधानसभा में बीजेपी को 128-140 सीटें, जबकि कांग्रेस को 31-43 सीटें और आम आदमी पार्टी को 3-11 और अन्य को 2-6 सीटें मिलने का अनुमान है।
- वहीं, टीवी-9 गुजराती के एक्जिट पोल के अनुसार, गुजरात में भाजपा को 125-130, कांग्रेस को 40-50 और आम आदमी पार्टी को 3-5 सीटें मिलने के आसार हैं।
- न्यूज एक्स-जन की बात के एक्जिट पोल की मानें तो एक बार फिर गुजरात में बीजेपी की सरकार एक बार फिर बन रही है। जनता पार्टी को इस बार 117-140 सीटें मिलने का पूर्वानुमान है। वहीं, कांग्रेस को 34-51 और आम आदमी पार्टी को 6-13 सीटें मिल सकती है।
- इंडिया टुडे ग्रुप-एक्सिस माय इंडिया के एक्जिट पोल के अनुसार, भाजपा को इस बार 128-144, कांग्रेस को 30-42 और आम आदमी पार्टी को 2-10 सीटें मिलने की बात कही गई है। जिसके अनुसार, इस बार भी गुजरात में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बन रही है।