blast
Representative Image

    Loading

    अहमदाबाद: गुजरात में भरूच जिले (Gujarat Factory Blast) के रासायनिक कारखाने में विस्फोट के बाद आग लग गई,जिससे छह कर्मियों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना अहमदाबाद से करीब 235 किलोमीटर दूर दहेज औद्योगिक क्षेत्र स्थित इकाई में रविवार देर रात तीन बजे हुई। 

    भरूच पुलिस अधीक्षक लीना पाटिल ने बताया कि हादसे में मारे गए छह लोग उस संयंत्र के निकट काम कर रहे थे, जिसमें विलायक आसवन प्रक्रिया के दौरान अचानक विस्फोट हो गया। उन्होंने कहा, ‘‘संयंत्र में विस्फोट के कारण कारखाने में आग लग गई। 

    संयंत्र के निकट काम कर रहे सभी छह लोगों की मौत हो गई। शवों को बाद में बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। आग पर काबू पा लिया गया है।” अधिकारी ने बताया कि हादसे में कोई अन्य व्यक्ति घायल नहीं हुआ। (एजेंसी)