drugs
File Photo

Loading

कच्छ. गुजरात पुलिस (Gujarat Police) गुरुवार को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने कच्छ में समुद्री तट से 80 किलो ड्रग्स जब्त किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 800 करोड़ रुपये है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में है। फिलहाल, मामले की आगे की जांच की जा रही है।

कच्छ पूर्व के पुलिस अधीक्षक, सागर बागमार ने कहा, “गुजरात पुलिस ने तट से 80 किलो ड्रग्स जब्त किया है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 800 करोड़ रुपये है। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई तो आरोपी नशीला पदार्थ छोड़कर मौके से भाग गया। मामले की आगे की जांच की जा रही है।”

गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने दी बधाई

उधर, गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने डीजीपी और गांधीधाम पुलिस को इस बड़ी कार्रवाई को लेकर बधाई दी। उन्होंने कहा, “आज गांधीधाम पुलिस ने 80 किलोग्राम कोकीन जब्त की, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 800 करोड़ रुपये है। मैंने इस सफलता के लिए डीजीपी और गांधीधाम पुलिस को बधाई दी है।”

गस्त के दौरान मिला ड्रग्स

बता दें कि देश में ड्रग्स प्रतिबंधित है। गस्त के दौरान पुलिस इस कार्रवाई के दौरान अंजाम दिया। पुलिस के मुताबिक ड्रग्स तट पर लावारिस पड़ा हुआ था। जब्त माल को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। कोस्ट गार्ड, पुलिस और दूसरी एजेंसियां आगे की कार्रवाई कर रही हैं।

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले गुजरात पुलिस ने जखाऊ तट के पास एक द्वीप से 10 पैकेट प्रतिबंधित नशीला पदार्थ बरामद किए थे। इसका कुल वजह एक किलोग्राम था।