Gujarat Rains : After heavy rains, flood-like situation in Gujarat's Jamnagar, CM Bhupendra Patel arrived to take stock of situation
Photo:ANi

    Loading

    नई दिल्ली: गुजरात (Gujarat) में भारी बारिश (Gujarat Rains) का तांडव जारी है। राज्य के जामनगर-राजकोट (Jamnagar-Rajkot) और जूनागढ़ (Junagadh) में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। हालातों का जायज़ा लेने के लिए गुजरता के नए सीएम भूपेंद्र पटेल गुजरात के जामनगर में बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे।  

    बता दें कि, गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश के चलते हालात बेहद खराब हैं। बाढ़ प्रभावित इलाकों से अब तक करीब 39 लोगों को बचाया जा चुका है। कई इलाकों की सड़कों पर पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। 

    बता दें कि, कई इलाकों में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के लिए एनडीआरएफ को तैनात किया गया है। अब तक कई लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा चुका है। उल्लेखनीय है कि गुजरात के जामनगर जिले में भारी बारिश के कारण 18 बांध ओवरफ्लो हैं। कई इलाके पूरी तरह से पानी में डूबे हैं। कई इलाकों में मकानों की पहली मंजिल तक पानी भरा हुआ है। ज्यादातर लोगों ने अपने मकानों की छतों पर शरण ले लिया है।