
वलसाड. गुजरात (Gujarat) के वलसाड जिले (Valsad District) के उमरगाम (Umargam) में शनिवार को फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंच गई हैं। आग बुझाने का प्रयास जारी है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
सूत्रों के मुताबिक, उमरगाम के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक मेटल फैक्ट्री आज देर रात आग लगी, जिससे इलाके में अफरा तरफी मच गई। आग की लपटों और धुएं के गुबार से लोगों में डर पैदा हो गया है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए दमकल की कई गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
Gujarat| Massive fire breaks out in a factory in Umargam. Fire tenders at the spot, efforts to douse the fire underway pic.twitter.com/jkXHJiXXLH
— ANI (@ANI) February 4, 2023
फिलहाल, दमकल कर्मी आग पर काबू पाने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं। घटनास्थल पर अंधेरा होने के चलते बचाव कार्य में परेशानी हो रही है। एहतियात के तौर आसपास के इलाके को खाली कराया जा रहा है और लोगों को घटनास्थल से दूर रहें की अपील की गई है।
वहीं, आग से कितना नुकसान हुआ है इसकी अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन विकराल आग को देखते हुए अनुमान लगाया जा सकता है कि नुकसान काफी हुआ है। बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट के कारण भड़की। हालांकि, दमकल विभाग ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।