सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (PIC Credit:X)
सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (PIC Credit:X)

Loading

अहमदाबाद: भारत की मेजबानी में खेले गए विश्व कप (World Cup 2023) में भले ही भारत को ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS Final) के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन, भारत के अहमदाबाद के एयरपोर्ट (Ahmedabad Airport) ने बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है। सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (Sardar Vallabhbhai Patel International Airport) के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हुआ है। 

दरअसल, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में खेला गया। इस मुकाबले को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आए थे। ऐसे में अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ने नया रिकॉर्ड बनाया। इस एयरपोर्ट ने एक ही दिन में 40,801 यात्रियों को सेवा प्रदान की। वहीं फाइनल मैच में अब तक की सबसे ज़्यादा 359 उड़ानों का संचालन किया गया।

जानकारी के लिए बता दें कि रविवार 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप का फाइनल मैच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। जहां टॉस हारकर टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन बनाए, इस दौरान टीम इंडिया इस टूर्नामेंट में पहली बार ऑल आउट भी हुई। विराट कोहली और केएल राहुल ने फाइनल मुकाबले में अर्धशतक जड़ा। लेकिन जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 241 रन बनाकर मैच जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार वर्ल्ड कप जीता है।