(Image-Twitter)
(Image-Twitter)

    Loading

    भोपाल: वैसे तो नवरात्रि का यह महापर्व देश के कोने कोने में बड़े हो उत्साह के साथ मनाया जा रहा है, इसके कई वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर देखने को मिल रहे है। ऐसे में हाल ही में सोशल मिडिया पर भोपाल हवाई अड्डे का एक वीडियो सामने आया है, दरअसल यह पर एक निजी एयरलाइन के कर्मचारियों के साथ कुछ यात्रियों और सुरक्षाकर्मियों को गरबे की धुन पर नाचते हुए दिखाने वाला एक वीडियो यहां सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।   

    इस मामले में हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने मंगलवार को कहा कि वीडियो सोमवार शाम को बनाया गया था जब यात्री इंडिगो की भोपाल-अहमदाबाद उड़ान में सवार होने का इंतजार कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एयरलाइन के कुछ कर्मचारी मोबाइल फोन पर गरबे की धुन पर नाचने लगे। इसके बाद उनके साथ कुछ यात्री और दो महिला सुरक्षाकर्मी भी शामिल हो गए।  

    Video Credit- Peoples Samachar

    उन्होंने कहा कि बोर्डिंग के लिए उनके पास समय था इसलिए लोगों ने कुछ समय तक गरबा किया और बोर्डिंग खुलने तक लगभग दस मिनट तक गरबा करते रहे। गुजरात में इन दिनों नवरात्रि में गरबे की धूम रहती है ।