Two laborers killed, 36 injured by bus overturning
Fie Pic

    Loading

    बीजापुर : छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में एक बेहद ही दर्दनाक हादसा हुआ। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले (Bijapur District) में रविवार सुबह एक बस के पलट गई। बस के पलटने की वजह से बस के अंदर सवार करीब दो यात्रियों की मौत हो गई। साथ ही पांच अन्य घायल हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

    अधिकारी ने बताया कि यह हादसा बंगापाल गांव के पास एक राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) पर हुआ। उन्होंने कहा कि दुर्घटना की शिकार हुई निजी बस राजधानी रायपुर से बीजापुर की तरफ जा रही थी। हालांकि इस बस में कितने लोग सवार थे इस बात का यानी  कुल यात्रियों की संख्या अभी पता नहीं चल सकी है। उन्होंने कहा कि बस चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण यह हादसा हुआ।

    अधिकारी ने बताया कि हादसे में दो यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और पांच अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्होंने कहा कि घायलों को दंतेवाड़ा जिले के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनका उचित इलाज चला रहा है।