PHOTO- ANI
PHOTO- ANI

Loading

भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के बुजुर्ग हवाई यात्रा से तीर्थ यात्रा करने जा रहे हैं। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने ‘मुख्यमंत्री तीरथ यात्रा योजना’ (Mukhyamantri Tirath Yatra Yojana) के तहत 32 वरिष्ठ नागरिकों के जत्थे को भोपाल से यूपी के प्रयागराज जाने के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल हवाईअड्डे से प्रयागराज जाने वाले तीर्थयात्रियों से फ्लाइट में बातचीत की। 

पहले जत्थे में मध्य प्रदेश के 32 बुजुर्ग प्लेन से तीर्थ यात्रा कर रहे हैं। CM शिवराज सिंह चौहान ने आज प्लेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। भोपाल से रविवार सुबह पौने 10 बजे पहली यात्रा रवाना हुई। जिसमें कुल 24 पुरुष और 8 महिला शामिल हैं। 

बता दें कि ये तीर्थ यात्री प्रयागराज में दर्शन कर कल शाम तक लौटेंगे। 65 साल से अधिक उम्र के गैर आयकरदाता यात्रा करेंगे। एयरपोर्ट तक लाने-ले जाने की जिम्मेदारी कलेक्टर की रहेगी। यात्री आज तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचे। भोपाल के बाद जुलाई तक प्रदेश के 25 जिलों के बुजुर्गों को प्रयागराज, शिर्डी, मथुरा-वृंदावन और गंगासागर की प्लेन से तीर्थ यात्रा कराई जाएगी।