covid-19: Number of patients reached 4,373 in Indore, 201 patients died so far

Loading

इंदौर. देश में कोविड-19 से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में पिछले 24 घंटे के दौरान इस महामारी के 44 नये मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही जिले में मरीजों की कुल तादाद 4,329 से बढ़कर 4,373 हो गयी है। जिले के प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) एमपी शर्मा ने सोमवार को बताया, “हमें पिछले 24 घंटे के दौरान 1,404 नमूनों की जांच में कोविड-19 के 44 नये मरीज मिले हैं।” सीएमएचओ ने यह भी बताया कि कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद शहर के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज के दौरान 85 वर्षीय पुरुष समेत चार और मरीजों की मौत हो गयी। बहरहाल, उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया कि इन मरीजों की मौत किस तारीख को हुई।

मौत के चार नये मामलों का ब्योरा दिये जाने के बाद जिले में कोविड-19 की चपेट में आकर दम तोड़ने वाले मरीजों की तादाद बढ़कर 201 पर पहुंच गयी है। सीएमएचओ ने बताया कि इलाज के बाद जिले के 3,235 लोग संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं। सरकारी आंकड़ों के विश्लेषण से पता चलता है कि जिले में मरीजों के ठीक होने की दर (रिकवरी रेट) सोमवार सुबह की स्थिति में करीब 74 प्रतिशत थी, जबकि मृत्यु दर 4.6 फीसद। जिले में कोविड-19 के मरीजों की मृत्यु दर लम्बे समय से राष्ट्रीय औसत के मुकाबले ज्यादा बनी हुई है। इस महामारी का प्रकोप कायम रहने के कारण जिला अब भी रेड जोन में ही है। जिले में इस प्रकोप की शुरुआत 24 मार्च से हुई, जब पहले चार मरीजों में इस महामारी की पुष्टि हुई थी।(एजेंसी)