Declaration of Transporters of Indore, "Chinese companies stop transporting goods"

Loading

इंदौर: लद्दाख की गलवान घाटी में चीन के सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिकों के मारे जाने के विरोध में मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के ट्रांसपोर्टरों ने बुधवार को घोषणा की कि वे बृहस्पतिवार से चीनी कम्पनियों के माल की बुकिंग नहीं करेंगे।

इंदौर ट्रक ऑपरेटर्स एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सीएल मुकाती ने बताया, “हम लद्दाख झड़प में 20 भारतीय जवानों की शहादत से बेहद दु:खी हैं। चीन की इस कायराना हरकत के खिलाफ हम परिवहन के लिये चीनी कम्पनियों के माल की बुकिंग बृहस्पतिवार से बंद करने जा रहे हैं।” उन्होंने बताया, “हम ट्रांसपोर्टरों के साथ ही ट्रक ड्राइवरों और हम्मालों से भी अपील कर रहे हैं कि वे चीनी कम्पनियों के माल का परिवहन बंद करने के हमारे फैसले को अमली जामा पहनाने में हमारा साथ दें।”

मुकाती ने बताया कि इंदौर के ट्रांसपोर्टरों के पास करीब 45,000 छोटे-बड़े वाणिज्यिक वाहन हैं जिनके जरिये वे देश भर में माल पहुंचाते हैं।(एजेंसी)