Digvijaya Singh
File -Pic

    Loading

    भोपाल: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने शनिवार को यहां दावा किया कि हिंदुत्व विचारक विनायक दामोदर सावरकर ( Vinayak Damodar Savarkar) ने गौ पूजा का समर्थन नहीं किया था।

    राज्यसभा सदस्य सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं के एक प्रशिक्षण कार्यक्रम में कहा कि सावरकर ने अपनी एक किताब में कहा था कि गोमांस खाने में कुछ भी गलत नहीं है। यह सावरकर जी ने कहा है जो आजकल बीजेपी और संघ के खास विचारक हैं’। आगे उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमारी लड़ाई आरएसएस के साथ है। उस विचारधारा के साथ है, जो पूरे देश को बांटने में लगी हुई है। वो तुलसी नगर स्थित नर्मदा मंदिर भवन में कांग्रेस के जनजागरण अभियान में बोले रहे थे।

    कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘ उन्होंने (सावरकर ने) अपनी पुस्तक में यह भी स्पष्ट रुप से लिखा है कि हिंदू धर्म का हिंदुत्व से कोई लेना-देना नहीं है।” सिंह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता एवं विधायक रामेश्वर शर्मा ने दावा किया कि सिंह सावरकर को गलत तरीके से उद्धृत कर रहे हैं। (एजेंसी)