GWALIOR
Pic: Social Media

    नई दिल्ली. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) से आ रही एक बड़ी खबर के अनुसार, यहां के ग्वालियर रेलवे स्टेशन (Gwalior Railway Station) पर अचानक बम होने की सूचना यहां DIAL 100 पर मिलते ही मानों हड़कंप मच गया और पूरा प्रशासन-पुलिस तुरंत ही हरकत में आ गया। सुचना मिलते ही SSP ग्वालियर अपना नाश्ता छोड़कर सीधे रेलवे स्टेशन पहुंचे। 

    इसके साथ ही BDS (बम डिस्पोजल स्क्वॉड) को भी मौके पर बुला लिया गया। इसके तुरंत बाद पुलिस ने सबसे पहले प्लेटफार्म नंबर एक, दो व तीन को खाली कराया है। साथ ही यहां डस्टबिन से लेकर बेंच, स्टॉल, वेटिंग हॉल तक हर जगह और चीज़ों की सर्चिंग शुरू कर दी। फिलहाल BDS की टीम लगातार सर्चिंग कर रही है। हालाँकि दोपहर 12 बजे तक बम नहीं मिला था और न ही अब तक कोई संदिग्ध सामान या पैकेट पुलिस या दल की नजर में आया है। 

    COURTSEY: Brajesh Rajput 

    इस घटना बाबत ग्वालियर SP अमित सांघी ने बताया कि, ये मॉकड्रिल नहीं है। किसी ने 100 डायल पुलिस को कॉल करके रेलवे स्टेशन (ग्वालियर Railway Station) पर बम होने की जानकारी दी थी। हालांकि फोन करने वाले से भी अब सघन पूछताछ की जा रही है। लेकिन साथ ही रेलवे स्टेशन पर भी तलाशी हो रही है।