RSS, Mohan Bhagwat
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (File Photo)

Loading

जबलपुर (मप्र). राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने मंगलवार को कहा कि मिशनरी से ज्यादा सेवा हिंदू संत करते हैं। साथ ही, उन्होंने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि भारतीय समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर किया जाना चाहिए। भागवत ने कहा, ‘‘हमें समाज में व्याप्त बुराइयों को खत्म करना है और समृद्धि लानी है।”

भागवत, नरसिंह मंदिर में जगद्गुरु श्याम देवाचार्य जी महाराज की प्रतिमा के अनावरण सहित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए जबलपुर में थे। उन्होंने कहा, ‘‘आजकल मिशनरी का वर्चस्व है, लेकिन हमारे संत उनसे ज्यादा सेवा करते हैं। मैं यह नहीं कह रहा हूं कि यह हमारे लिए गर्व की बात है, बल्कि मैं सच कह रहा हूं।”

आरएसएस नेता ने कहा कि भारत ‘विश्व गुरु’ बनने जा रहा है, लेकिन उसे सद्भाव के साथ वह मुकाम हासिल करना चाहिए। भागवत ने कहा कि हिंदू समाज को शिक्षित करने से पूरे विश्व का कल्याण होगा। (एजेंसी)