
इंदौर (मप्र): नजदीकी जंगल से भटक कर यहां रिहायशी इलाके (Residential Area) में घुसे एक तेंदुए (Leopard) के हमले में बृहस्पतिवार को एक बच्ची और 30 वर्षीय महिला समेत चार लोग घायल हो गए। मौके पर मौजूद पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि लिम्बोदी और इसके आस-पास के रिहायशी इलाके में तेंदुए के हमले में घायल चार लोगों में वन कर्मी और चौकीदार भी शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि वन विभाग की मदद से तेंदुए को पकड़ने का अभियान जारी है और लिम्बोदी के आस-पास रहने वाले लोगों को सतर्क कर दिया गया है।
खबर लिखे जाने तक तेंदुआ रिहायशी इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत में छिपकर बैठा था और वन विभाग के कर्मचारी विशेष बंदूक से उसे बेहोश करने के प्रयासों में जुटे थे। (एजेंसी)