मध्य प्रदेश : सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक से 30 हजार रुपये की रिश्वत ली, लेखाकार गिरफ्तार

    Loading

    खंडवा : लोकायुक्त पुलिस के दस्ते ने मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में खकनार के प्रखंड शिक्षा कार्यालय (बीईओ) के लेखाकार को एक स्कूल के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक से 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। लोकायुक्त पुलिस की विज्ञप्ति में बृहस्पतिवार को बताया गया कि खकनार क्षेत्र में बीईओ के लेखाकार रामचरण पटेल को बुधवार को प्रधानाध्यापक से 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।    

    पटेल ने सेवानिवृत्ति के लाभों को पूरा करने के लिए पूर्व प्रधानाध्यापक से 80 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी। पूर्व प्रधानाध्यापक ने 21 सितंबर को इस मामले में लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक (एसपी), इंदौर में शिकायत दर्ज कराई थी। 

    इस साल मार्च माह में सेवानिवृत्त हुए प्रधानाध्यापक की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त पुलिस ने योजना बनाकर जिला मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर खकनार में प्रखंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में पटेल को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। लोकायुक्त पुलिस ने बताया कि पटेल पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। (एजेंसी)