BJP
Pic: ANI

इंदौर: मध्य प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी को बड़ा झटका लगा है। नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी नेता दिनेश मल्हार और प्रमोद टंडन ने अपनी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया है। इनके इस्तीफे के बाद बीजेपी मुश्किल में पद सकती है। दोनों नेताओं की बीजेपी छोड़ फिर से कांग्रेस में शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। 

ज्योतिरादित्य सिंधिया के कट्टर समर्थक रहे इंदौर के नेता प्रमोद टंडन ने कुछ महीनों पहले ही कांग्रेस पार्टी छोड़ बीजेपी में शामिल हुए थे। वहां, सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए उन्होंने घरवापसी के संकेत दे दिए है। टंडन के इस्तीफे और पार्टी छोड़ने के बाद राऊ विधानसभा में भाजपा को मुश्किल का सामना करना पद सकता है।

प्रमोद टंडन के साथ दिनेश मल्हार ने भी भारतीय जनता पार्टी से रिजाइन कर दिया है। यही नहीं इन दोनों नेताओं के पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक रहे समंदरसिंह पटेल भी बीजेपी अलग हो गए थे। बताया जा रहा है कि प्रमोद टंडन और दिनेश मल्हार 23 सितंबर को कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं। चूँकि 23 सितंबर को इंदौर में कमलनाथ का कार्यक्रम भी प्रस्तावित है, इस दौरान टंडन और मल्हार कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ले सकते हैं।

ज्ञात हो कि सिंधिया समेत 20 विधायक 8 जून 2020 को बीजेपी में शामिल हो गए थे। जिनमें प्रमोद टंडन भी शामिल थे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इनका स्वागत भी किया था। दैनिक भास्कर के रिपोर्ट्स के अनुसार, इस्तीफा देने के बाद प्रमोद टंडन ने कहा कि पार्टी छोड़ने की कोई न कोई वजह तो जरूर होगी, ऐसे ही कोई बेवफा नहीं होता। हालांकि, नेताओं के इस्तीफे पर इंदौर शहर भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि वो जानने की कोशिश कर रहे हैं कि नेताओं ने इस्तीफा क्यों दिया है।