Madhya Pradesh government issued fresh guidelines, all private and government schools closed till 31 January
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: देश के अधिकतर हिस्सों में मानसून के दौरान रिकॉर्ड बरसात हुई है। आलम यह है बारिश ने कई राज्यों में तांडव मचाया हुआ है। इन सब के बीच मध्य प्रदेश में बारिश (MP Rains) के कारण फसलों को बहुत नुकसान हुआ है। इसी बीच राज्य की शिवराज सरकार ने राहत देने की घोषणा की है। सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने ऐलान किया कि किसानों को जल्द राहत पहुंचाई जाएगी।

    ज्ञात हो कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नें कहा कि असमय वर्षा के कारण प्रदेश के कुछ भागों में हमारे किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचा है। मैं सभी किसान भाइयों और बहनों को आश्वस्त करना चाहता हूं, वो बिल्कुल चिंता ना करें। जहां फसलों को नुकसान हुआ है, वहां मैंने सर्वे के निर्देश दे दिए हैं।

    शिवराज सिंह चौहान का बयान-

    मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि सर्वे करके क्षति का आंकलन किया जाएगा और किसानों को राहत पहुंचाई जाएगी। बारिश के कारण किसानों की हजारों एकड़ फसल बर्बाद हो गई है। जिसके चलते उन्हें भारी नुकसान पहुंचाना पड़ रहा है। एमपी में खासकर सोयाबीन की फसल को नुकसान पहुंचा है।