voting
Representative Page

    Loading

     भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की एक लोकसभा (Loksabha) और तीन विधानसभा (Vidhansabha) सीटों पर उपचुनाव के लिए शनिवार सुबह मतदान (Voting) शुरू हो गया। पहले दो घंटे में विधानसभा सीटों के उपचुनाव में औसत 13.36 प्रतिशत मतदान तथा एक लोकसभा सीट के उपचुनाव में पांच से सात प्रतिशत के करीब मतदान हुआ। निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। प्रदेश में खंडवा लोकसभा तथा जोबट, पृथ्वीपुर और रैगांव विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। चार निर्वाचन क्षेत्रों में कम से कम 48 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जहां राज्य में सत्तारुढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और विपक्षी दल कांग्रेस के बीच सीधे मुकाबले की उम्मीद है।

    अधिकारी ने बताया कि मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे समाप्त होगा। प्रदेश के एक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि शुरू के दो घंटों में खंडवा लोकसभा क्षेत्र में पांच से सात प्रतिशत मतदान हुआ जबकि जोबट, पृथ्वीपुर और रैगांव विधानसभा सीटों पर क्रमश 12.88, 13.64 और 13.74 प्रतिशत मतदान हुआ है। इन चार सीटों में से खंडवा लोकसभा सीट सहित दो सीटों पर भाजपा का कब्जा था, जबकि बाकी दो सीटें कांग्रेस के पास थे। उन्होंने बताया कि इन चारों सीटों पर कुल 26,50,004 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे और चुनाव के लिए 3,944 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

    इनमें से 865 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं। अधिकारियों ने बताया कि 874 मतदान केंद्रों पर वेब कैमरों और 361 मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी से निगरानी की जायेगी। उन्होंने कहा कि खंडवा और रैगांव में 16-16 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं जबकि पृथ्वीपुर में 10 उम्मीदवार और जोबट में छह उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि दो नवंबर को वोटों की गिनती होगी।