
भोपाल: भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने कांग्रेस की शिकायत पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) का चुनाव प्रचार (Election Campaign) रोक दिया। इलेक्शन कमीशन ने मतदान क्षेत्रों में शाम 6 बजे के बाद प्रचार न करने का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है।
कांग्रेस द्वारा चुनाव आयोग से की गई शिकायत में कहा गया है कि मध्य प्रदेश भर के अखबारों में भाजपा द्वारा प्रकाशित एक चुनावी विज्ञापन के अनुसार, चौहान बुधवार शाम 5.30 बजे राज्य के “भाइयों और बहनों” से बात करेंगे।
The Election Commission of India (ECI) stops the election campaign of Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chauhan on a Congress Complaint. ECI directs strict adherence to no campaigning beyond 6 PM in polling areas. pic.twitter.com/sHG6ubcL0S
— ANI (@ANI) November 15, 2023
यही नहीं मध्य प्रदेश भाजपा ने शाम लगभग 4.30 बजे एक्स पर एक पोस्ट में इस बात की पुष्टि की कि, “मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शाम 5.30 बजे भाई दूज पर मध्य प्रदेश के भाइयों और बहनों के साथ बातचीत करेंगे।”
LIVE : मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj का प्रदेशवासियों से संवाद। #भाजपा_संग_लाड़ली_बहनेंhttps://t.co/aIeurq3V4X
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) November 15, 2023
कांग्रेस ने की शिकायत
चुनाव आयोग को दिए गए शिकायत में कांग्रेस ने कहा कि चौहान और भाजपा का शाम 5.30 बजे निर्धारित चुनावी भाषण मौन अवधि का उल्लंघन होगा क्योंकि भाषण के लिए कोई समय सीमा प्रदान नहीं की गई है। कांग्रेस ने इसमें आगे कहा कि इसे उन निर्वाचन क्षेत्रों में प्रचारित करने की अनुमति नहीं दी जा सकती जहां अचार संहिता अवधि शाम छह बजे से लागू होगी।
17 नवंबर को मतदान
मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होना है जबकि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत 17 नवंबर को ही 70 सीटों के लिए मतदान होगा। छत्तीसगढ़ की कुल 90 विधानसभा सीटों में से 20 पर सात नवंबर को मतदान हुआ था। दोनों ही राज्यों में बुधवार शाम चुनाव प्रचार समाप्त हो गया। मतगणना तीन दिसंबर को होगी।