MP के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का विपक्ष पर हमला, कहा- कोरोना पर चिल्लाने वाले केरल और महाराष्ट्र पर चुप क्यों?

    Loading

    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishara) ने कांग्रेस (Congress) समेत सभी विपक्षी दलों पर हमला बोला है। गुरुवार को आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कोरोना (Corona) का मुद्दा उठाते हुए कहा कि, “जो दल कोरोना के नाम पर  आरोप लगाते हैं, वह केरल (Kerala) और महाराष्ट्र (Maharashtra) को लेकर चुप क्यों हैं।”

    राज्य में केवल 133 एक्टिव केस 

    मिश्रा कोरोना की जानकारी देते हुए कहा, “प्रदेश में आज कोरोना के 22 नए मामले सामने आए हैं और 19 लोग ठीक होकर घर गए हैं। 133 सक्रिय मामले पूरे मध्य प्रदेश में बचे हैं। कल हमने 70,103 सैंपल की जांच की। संक्रमण दर -0.31% है और रिकवरी दर 98.6% है।”

    उच्चतम न्यायालय के आदेश पर फैसला 

    राज्य में कोरोना के मामलों में आई कमी के बाद जिन लोगों को पैरोल पर रिहा किया गया है। उन्हें वापस आत्मसमर्पण करवाने के सवाल पर जवाब देते  हुए मिश्रा ने कहा, “सुप्रीम कोर्ट के अनुसार, पैरोल पर बाहर आए कैदियों को अगले आदेश तक आत्मसमर्पण करने के लिए नहीं कहा जाना चाहिए। अभी राज्य में करीब 5,000 कैदी हैं, जो पैरोल पर बाहर हैं।”