
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा हरदीप सिंह डंग (Hardeep Singh Dung) ने गाय को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कार्यक्रम में कहा कि सिर्फ गाय (cow) पालने वाले को ही चुनाव लड़ने का अधिकार होना चाहिए। फ़िलहाल उनके इस बयान को लेकर कई लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं। वहीं उनके समर्थकों ने उनके इस बयान का स्वागत किया है। यहाँ आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने यह बात कही है।
हरदीप सिंह ने मंच से संबोधन करते हुए कहा कि सिर्फ गाय पालने वाले को ही चुनाव लड़ने का अधिकार होना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान मंत्री इतने उत्साहित नजर आए की मंच से सरकार के सामने गोसेवा को लेकर कई तरह की मांगें रख दीं। उन्होंने कहा कि इस विषय में मैंने विधानसभा में प्रस्ताव भी रखे हैं।
नवीन एवं नवर्रणीय ऊर्जा,पर्यावरण मंत्री हरदीप सिंह डंग का गौ प्रेम,कहा जो नेता गाय पाले उसे ही मिले चुनाव लड़ने का अधिकार,25 हजार से ज्यादा सैलरी वाले सरकारी कर्मचारियों को ₹500 की राशि गौशालाओं में जमा कराया जाना अनिवार्य किया जाय@News18India @OfficeofSSC @mp_husbandry #गाय pic.twitter.com/OETlJwruFG
— Arun Kumar Trivedi (@ArunTrivedi_) March 13, 2023
हरदीप सिंह डंग ने कहा कि मेरे जैसे नेता-विधायक, सांसद हो या फिर कोई अन्य नेता जो भी व्यक्ति गोमाता पाले उसे ही चुनाव लड़ने का अधिकार होना चाहिए। उन्होंने बताया कि मै खुद भी गोपालन के रास्ते पर हूं। भोपाल में मेरे बंगले पर भी गाय है और मैं यहां भी घर पर गोसेवा करता हूं। सिर्फ गाय पालने वाले को ही चुनाव लड़ने का अधिकार होना चाहिए। मंत्री के प्रस्ताव पर सरकार ने हाल ही में तीन हजार गोशालाएं खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। मंत्री ने गाय को लेकर ऐसे बहुत से प्रस्ताव सरकार को दे चुके हैं।