
नई दिल्ली/भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अब BJP-कांग्रेस ‘पोस्टर वॉर’ में कूद चुकी है। जहां एक तरफ ‘जवान’ लुक में पहले BJP ने पूर्व CM कमलनाथ का पोस्टर रिलीज किया तो अब कांग्रेस की तरफ से एक पोस्टर आया है। इस नए पोस्टर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अब ‘जवान’ लुक में नजर आ रहे हैं। विपक्षी पार्टी ने पोस्टर का कैप्शन दिया है, “ठगराज की झूठी जुबान।”
चुनाव से पहले ‘पोस्टर वॉर’
इतना ही नहीं इस पोस्टर के जरिए कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर 50% कमीशन का आरोप लगाया। दरअसल सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर पोस्टर शेयर कर पार्टी ने लिखा, “ठगराज है वो सबसे बेईमान, 50% कमीशन उसकी शान।” गौरतलब है कि बीते बुधवार को बीजेपी की तरफ से राजनीतिक तापमान बढ़ाने वाला पोस्टर रिलीज किया गया था। बस स्टैंड और अन्य सार्वजनिक जगहों पर यह पोस्टर लगाए गए। इस बाबत BJP ने ‘करप्शन का हैवान’ नाम से कमलनाथ की तस्वीरों वाले पोस्टर जारी की थी। राजधानी भोपाल में कई जगह यह पोस्टर देखा गया था।
हालांकि इस बात कांग्रेस के प्रवक्ता अब्बास हफीज ने कल कहा था कि, यह बीजेपी की कुंठा है मध्य प्रदेश की जनता एक ऐसे नेता के अपमान को स्वीकार नहीं करेगी, जिन्होंने 45 साल राज्य की सेवा की। जनता इसका जवाब देगी।
ठगराज है वो सबसे बेईमान,
50% कमीशन है उसकी शान। pic.twitter.com/ErrfpSmrwG— MP Congress (@INCMP) September 14, 2023
वहीं आज अब कांग्रेस पार्टी की तरफ से भी ठीक उसी तरह के पोस्टर जारी किए गए। इस नए पोस्टर में राज्य के CM शिवराज सिंह चौहान को निशाने पर लेते हुए कांग्रेस के पोस्टर में, “महाकाल लोक घोटाला, व्यापम घोटाला, पटवारी भर्ती घोटाला, ई-टेंडरिंग घोटाला, फसल बीमा घोटाला” जैसे शब्द लिखे हैं। ठीक इसी तरह एक पैसों से भरा थैला रखा हुआ है जिसपर 50% लिखा है। देखा जाए तो इस BJP-कांग्रेस के ‘पोस्टर वॉर’में सिने स्टार शाहरुख़ की फिल्म बीच में खड़ी है, जो इस समय बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ रही है।