Women-death
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

    Loading

    गुना: मध्य प्रदेश के गुना जिले में 27 वर्षीय एक महिला की शुक्रवार को मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। वहीं, महिला द्वारा अपने तीन साल के बेटे को बचाने की कोशिश में उसे पटरी से दूर फेंके जाने के दौरान सिर में लगी गंभीर चोट से बच्चे की भी मौत हो गई। छावनी थाने के निरीक्षक विनोद छबाई ने बताया कि मंजू ओझा अपने बेटे राम लखन को लेकर गुलाबगंज क्षेत्र में रेल पटरी पार कर रही थी, तभी वहां एक मालगाड़ी आ गई।   

    छबाई के मुताबिक, मालगाड़ी को अपनी ओर आता देख मंजू ने बेटे की जान बचाने के लिए उसे पटरी से दूर फेंक दिया, लेकिन पत्थर से सिर टकराने के कारण लगी गंभीर चोट से बच्चे की भी मौत हो गई। छबाई के अनुसार, मालगाड़ी की चपेट में आने से मंजू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके बेटे को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  

    उन्होंने बताया कि मृतक महिला राजस्थान की रहने वाली थी और गुना में एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए अपने पति व बेटे के साथ एक रिश्तेदार के घर आई थी। छबाई ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को परिवार को सौंप दिया गया है। (एजेंसी)