
ग्वालियर: मध्य प्रदेश से मिली बड़ी खबर के अनुसार, यहां ग्वालियर (Gwalior) स्थित लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान (LNIPE) के 100 से अधिक छात्र छात्राएं बीमार पड़ गए हैं। दरअसल इन सभी को फूड पॉइजनिंग हुआ है। वहीं करीब 2 दर्जन से अधिक छात्र छात्राओं की हालत ज्यादा नाजुक होने के चलते उन्हें ICU में भर्ती किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, इन सभी छात्र छात्राओं ने बीते मंगलवार की दोपहर संस्थान के मैस में खाना खाया था। वहीं खाना खाने के थोड़ी देर बाद ही जब इनकी तबियत खराब होने लगी तो इन्हें नवनिर्मित 1000 शैया अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन इतने छात्रों को जब मेडिसिन वार्ड में जगह नहीं मिली तो मजबूरीवश इन बच्चों ने अस्पताल के लैब में बने स्लैब पर और जमीन पर ही लेट गए, जहां इनका इलाज शुरू किया गया।
#WATCH | Over 100 children fall ill due to food poisoning at Lakshmibai National Institute of Physical Education in Gwalior, Madhya Pradesh. pic.twitter.com/NOgYiNkBD3
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 4, 2023
वहीं इलाज कर रहे डॉक्टरों के मुताबिक इन सभी छात्र छात्राओं को फूड पॉइजनिंग की दिक्कत है। इनकी हालात को देखते हुए पहले सभी छात्र छात्राओं को पहले मेडिसीन वार्ड में भर्ती किया गया। लेकिन फिर इनमें से करीब 2 दर्जन छात्रों की हालत ज्यादा खराब थी। इसलिए इन्हें ICU में शिफ्ट कर दिया गया है।
मामले पर अस्पताल अधीक्षक डॉ। आरकेएस धाकड़ की मानें तो तकरीबन 100 से अधिक छात्र छात्राओं को फूड प्वाइजनिंग की शिकायत आई है। जिनको फिलहाल अस्पताल में भर्ती कर उनका इलाज शुरू किया गया है। घटना पर LNIPE के रजिस्ट्रार अमित यादव ने जानकारी दी कि, छात्र-छात्राओं को फूड प्वाइजनिंग हुआ है। ऐसे में मैस में बने खाने की सघन जांच कराने की आदेश दिए गए हैं। मामले पर खबर लिखे जाने तक तफ्तीश जारी है।