Bribe, Maharashtra
महाराष्ट्र में रिश्वत

    Loading

    दमोह: दमोह जिले में लोकायुक्त पुलिस के दस्ते ने बुधवार को राजस्व निरीक्षक को एक व्यक्ति से उसके पिता की मृत्यु के बाद देय अनुग्रह राशि जारी करने के लिए कथित तौर पर दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।

    लोकायुक्त पुलिस के निरीक्षक मंजू सिंह ने कहा कि राजस्व निरीक्षक मनोज तंतुवाय ने शिकायतकर्ता से उसके पिता की मृत्यु के बाद दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि जारी करने के एवज में दस हजार रुपए रिश्वत मांगी थी।

    उन्होंने बताया कि शिकायत मिलने के बाद योजना बनाकर दमोह शहर के बाजार में राजस्व निरीक्षक को शिकायतकर्ता से दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। सिंह ने बताया कि आरोपी राजस्व निरीक्षक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।