File Photo
File Photo

    Loading

    छिंदवाड़ा: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक गांव के पास तालाब में नहाने के दौरान तीन नाबालिग लड़कों की डूबने से मौत हो गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजीव उइके ने मंगलवार को बताया कि यह घटना सोमवार को तब हुई जब अमरवाड़ा कस्बे के छह बच्चे पास में गरमेला पहाड़ी पर एक तालाब में नहाने गए थे। तालाब में नहाने के दौरान 14, 12 और 9 वर्षीय तीन लड़कों की डूबने से मौत हो गई।

    उइके ने बताया कि इन तीनों लड़कों के घर वापस नहीं लौटने पर परिजन उनकी तलाश करते हुए तालाब के पास गए जहां पर उनके कपड़े और साइकिलें मिलीं।

    उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सोमवार रात को तीनों बच्चों के शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस मृतकों के साथ गए उन तीन लड़कों से भी पूछताछ कर रही है। उइके के मुताबिक घटना के बाद तीनों लड़के डर की वजह से घर लौट आए थे।(एजेंसी)