arif-khan
Pic: ANI

    Loading

    उज्जैन (मप्र). केरल (Kerala) के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Arif Mohd. Khan) ने शनिवार सुबह मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple) में पूजा अर्चना की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासक गणेश धाकड़ ने एक बयान में कहा कि खान ने महाकाल की ‘भोग आरती’ के समय मंदिर में दर्शन किए।

    भगवान शिव का महाकालेश्वर मंदिर देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक हैं और देश विदेश से बड़ी संख्या में भक्त यहां दर्शन के लिए आते हैं। धाकड़ ने कहा कि पुजारियों ने अनुष्ठान के अनुसार पूजा अर्चना की जबकि खान ने कोविड-19 के दिशा निर्देशों के अनुसार अवरोधकों के पीछे रहकर प्रार्थना की।

    अधिकारियों ने राज्यपाल का मंदिर की ओर से अंगवस्त्र देकर उनका स्वागत किया। लगभग 40 मिनट तक राज्यपाल मंदिर परिसर में रहे। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते स्थानीय प्रशासन ने इस महीने की शुरुआत में मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश पर रोक लगाने का फैसला किया था।