आज दोपहर 1 बजे जारी होगा 10वीं का रिजल्ट, एक क्लिक पर देखें परिणाम

    Loading

    मुंबई: आखिरकार आज महाराष्ट्र बोर्ड 10 वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों का इंतजार खत्म होने वाला है। महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने दिए जानकारी नुसार 10वीं परीक्षा का रिजल्ट आज यानी शुक्रवार 17 जून दोपहर 1 बजे ऑनलाइन जारी किया जाएगा। आपको बता दें कि महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पुणे, मुंबई, नागपुर, नाशिक, अमरावती, औरंगाबाद, कोल्हापुर, लातूर और कोकण इन 9 विभागीय मंडलों की तरफ से मार्च-अप्रैल 2022 में ली गई। 

    जैसा कि हम सब जानते है, इस साल वर्ष ऑफलाइन परीक्षा लेने के कारण परीक्षा में थोड़ी देरी हुई थी। इसलिए बोर्ड का रिजल्ट भी देर से आने की उम्मीद थी, लेकिन हमेशा की तरह बोर्ड का परिणाम भी समय पर ही आएगा। आज  महाराष्ट्र बोर्ड 10 वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों की नजरें अपने रिजल्ट पर तिकी होगी।

    रिजल्ट चेक करने की आसान प्रक्रिया 

    स्टेप 1-  सबसे पहले छात्र अपना रिजल्ट देखने के लिए स mahresult.nic.in या mahahsscboard.in इस आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
    स्टेप 2- दूसरे चरण में वेबसाइट के होमपेज पर एसएससी रिजल्ट 2022 लिंक पर क्लिक करना होगा।
    स्टेप 3- उसके बाद डेट ऑफ बर्थ के साथ-साथ अपना रोल नंबर या नाम दर्ज करना होगा।
    स्टेप 4- अगले पेज पर आप अपना महाराष्ट्र एसएससी रिजल्ट 2022 देख पाएंगे।
    स्टेप 5- रिजल्ट को डाउनलोड करें और भविष्य के उपयोग के लिए प्रिंट आउट ले लें।

     

    इन वेबसाइट्स पर देखें अपना रिजल्ट 

    mahresult.nic.in

    sscresult.mkcl.org

    mkcl.org

    ssc.mahresults.org.in