Corona Death in Maharashtra
PTI Photo

    Loading

    मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के 1,782 नए मामले आए हैं, जबकि संक्रमण से सात और मरीजों की मृत्यु हुई है। जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80,62,519 हो गई। राज्य में महामारी से अब तक जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 1,48,150 हो गई है। यह जानकारी मंगलवार को महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग (Health Department of Maharashtra) ने दी।

    मुंबई में कोविड-19 के 479 नए मामले आए, लेकिन संक्रमण से किसी की मृत्यु नहीं हुई। अहमदनगर, सतारा और रत्नागिरि जिलों में एक-एक मरीज की मृत्यु हुई है। पुणे नगर निगम और कोल्हापुर जिला में दो-दो मरीज की मृत्यु हुई है। राज्य में मृत्यु दर 1.83 प्रतिशत है और वर्तमान में 11,889 मरीज उपचाराधीन हैं। 1,854 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिससे ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 79,02,480 हो गई है।

    स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में संक्रमण मुक्त होने की दर 98.02 प्रतिशत है। सोमवार शाम से मंगलवार तक 36,182 नमूनों की जांच हुई और अब तक कुल 8,34,90,115 नमूनों की जांच की जा चुकी है।