File pic
File pic

    Loading

    मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में पिछले 24 घंटे में कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के 1,877 नए मामले आए हैं, जबकि संक्रमण से पांच और मरीजों की मृत्यु हुई है। जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80,66,243 हो गई। राज्य में महामारी से अब तक जान गंवाने वालों की संख्या 1,48,162 पर पहुंच गई है। यह जानकारी गुरुवार को महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग (Health Department of Maharashtra) ने दी।

    स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राजधानी मुंबई में गुरुवार को 683 नए मामले मिले और एक मरीज की महामारी से मौत हो गई। इसके अलावा, जालना, सोलापुर, पुणे शहर और ठाणे जिले में एक-एक मरीज की संक्रमण से मौत हुई है। राज्य की कोरोना वायरस से ठीक होने की दर 98.02 प्रतिशत थी, जबकि मृत्यु दर 1.83 प्रतिशत थी।

    बुलेटिन के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1,971 मरीजों ने संक्रमण को मात दी। राज्य में अब तक कुल 79,06,291 मरीज बीमारी से उबर चुके हैं। महाराष्ट्र में इस समय कोविड-19 के 11,790 मरीज उपचाराधीन हैं।