Coronavirus
File Photo

    Loading

    मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना के मामलों में भले ही गिरावट आ गई है लेकिन इसके बावजूद कोरोना का खतरा बना हुआ है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 24,948 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 103 मरीजों की मौत हुई है। वहीं राज्य में ओमिक्रॉन (Omicron) के 110 नए संक्रमित मिले हैं।

    स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में 24,948 नए मामले और 103 मरीजों की मौत के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 76,55,554 पर पहुंच गया है। वहीं, मरने वालों की संख्या 1,42,461 हो गई है। इसके अलावा 45,648 लोग कोरोना मुक्त होने के बाद ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 72,42,649 हो गई है।

    वर्तमान में राज्य में कुल 2,66,586 एक्टिव मरीज है और सभी का इलाज चल रहा है। वहीं, 14,61,370 कोरोना मरीज होम क्वारंटाइन और 3,200 संस्थात्मक क्वारंटाइन में है। राज्य में आज रिकवरी रेट 94.61% और डेथ रेट 1.86% दर्ज किया गया।

    ओमिक्रॉन संक्रमितों में लगातार बढ़ोत्तरी

    महाराष्ट्र में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन के 110 नए मामले सामने आए हैं और इन सभी की रिपोर्ट इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइंस, एजुकेशन एंड रिसर्च से मिली है। सभी मरीज पुणे शहर में मिले हैं। राज्य में अब तक 3040 लोग ओमिक्रॉन की चपेट में आए हैं, उनमें से 1,603 लोग ठीक हुए हैं।