
ठाणे (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) जिले में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के 30 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 7,08,332 हो गई। एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि ये नए मामले मंगलवार को सामने आए। जिले में संक्रमण से एक और मरीज की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 11,876 हो गई है।
ठाणे में कोविड-19 मृत्यु दर 1.67 प्रतिशत है। इस बीच, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,63,392 हो गए हैं और मृतक संख्या 3,392 है।
वहीं ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, राज्य में अब कोरोना से बने हालात बेहतर होते जा रहे हैं लेकिन ओमीक्रोन ने टेंशन बढ़ा दी है। मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे के भीतर ओमीक्रोन के 104 नए मामले सामने आए हैं जिसमें 41 मामले सिर्फ पुणे से सामने आए हैं। इसके अलावा राज्य में कोरोना वायरस के 675 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 78,66,380 हो गई है।
महाराष्ट्र में कोरोना की चपेट में आए पांच और पेशंट्स की मंगलवार को मौत दर्ज की गई जिसके बाद राज्य में अब मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1,43,706 तक पहुंच गई है। बीते 24 घंटे में 1,225 लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 77,12,568 हो गई है। राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 6,106 रह गई है।