Corona's speed weakened in Thane, Maharashtra, only 15 new cases reported
File Pic

    Loading

    ठाणे (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) जिले में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमण के 3,895 नए मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,77,555 हो गई है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ये मामले मंगलवार को सामने आए।

    कोरोना वायरस के संक्रमण से छह और मरीजों की मौत होने से जिले में मृतक संख्या 11,670 हो गई है। उन्होंने कहा कि संक्रमण से मृत्यु दर 1.72 प्रतिशत है। पड़ोसी पालघर जिले में संक्रमितों की संख्या 1,57,396 हो गई है, जबकि मृतक संख्या 3,346 है। एक स्थानीय अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

    वहीं मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य भर में कोरोना का अटैक जारी है। मंगलवार को महाराष्ट्र में कुल 39,207 नए संक्रमित मिले हैं, जिसके बाद एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 2,67,659 हो गई थी। राहत की बात ये है कि मंगलवार को कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन का एक भी केस सामने नहीं आया। 

    स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुलेटिन के अनुसार, बीते  24 घंटे में 53 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद मरने वालों का आकड़ा अब 1,40,216 पहुंच गया है। देखा जाए तो सोमवार के मंगलवार मगक्वार को दो गुना ज्यादा लोगों की जान कोरोना से हुई है। बीते सोमवार को राज्य में 24 संक्रमितो की मौत हुई थी। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 38,824 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे हैं।

    दूसरी तरफ मुंबई में 5976 कोरोना के मामले सामने आए हैं। ऐसे में अब यह सवाल उठता है कि क्या मुंबई  ने कोरोना का पीक देख लिया। या टेस्ट कम होने की वजह से कम केस दर्ज किए जा रहे हैं।