File pic
File pic

    Loading

    मुंबई. महाराष्ट्र में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस के 429 नए मामले आए और एक मरीज की मौत हो गयी जबकि 466 मरीज संक्रमण से उबर गए। स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि इन मामलों के साथ ही संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 81,29,105 हो गयी है जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 1,48,378 हो गयी है।

    बुलेटिन के अनुसार, नए मामलों में से 147 मरीज मुंबई में सामने आए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नासिक जिले में पिछले दो दिन में संक्रमण के 13 नए मरीज आने के साथ ही कोविड-19 के मामले बढ़कर 4,82,269 हो गए हैं। विभाग ने बताया कि राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के कारण सिंधुदुर्ग जिले में एक मरीज की मौत हुई।

    राज्य में मृत्यु दर 1.82 प्रतिशत दर्ज की गयी जबकि कोरोना वायरस से स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर 98.14 प्रतिशत है। विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 466 मरीज संक्रमण से उबरे हैं, जिससे अभी तक राज्य में इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 79,78,077 हो गयी है तथा 2,650 मरीज कोविड-19 के उपचाराधीन हैं। (एजेंसी)