Corona Death
PTI Photo

    Loading

    मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में शुक्रवार को कोरोना ग्राफ में गिरावट दर्ज की गई है। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 5,455 नए मामले सामने आए हैं, जो एक दिन पहले आए मामलों से 793 कम है। वहीं राज्य में 63 और लोगों की मौत हुई है। जिनमें से 24 मौतें पुणे संभाग में हुई। इसके अलावा राज्य में ओमिक्रॉन (Omicron) के 76 नए मरीज मिले हैं। 

    राज्य में 60,902 एक्टिव मरीज

    स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में कोरोना के नए मामले मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या 78,35,088 और मृतकों की संख्या 1,43,355 हो गई है। वहीं 14,635 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गई, जिससे कोरोना से ठीक होने वालों का आंकड़ा 76,26,868 पर पहुंच गया। फिलहाल राज्य में 60,902 एक्टिव मरीज है।

    रिकवरी रेट में इजाफा

    बुलेटिन के मुताबिक पुणे संभाग में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा 1578 मामले सामने आए हैं। इसके बाद नासिक संभाग में 956, नागपुर संभाग में 812, मुंबई संभाग में 738, अकोला में 719, लातूर संभाग में 235, कोल्हापुर संभाग में 240 और औरंगाबाद संभाग में 174 नए मामले दर्ज किए गए हैं।महाराष्ट्र में आज रिकवरी रेट 97.34 प्रतिशत और डेथ रेट 1.82 प्रतिशत दर्ज किया गया।

    ओमिक्रॉन के 76 नए मरीज

    महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 76 मरीजों में ओमिक्रॉन वायरस की पुष्टि हुई है। इनमें से 46 मरीज पुणे और 12 मरीज अमरावती में मिले हैं। इससे पहले राज्य में गुरुवार को 121 ओमिक्रॉन केस मिले थे। महाराष्ट्र में अब तक कुल 3,531 मरीज ओमिक्रॉन की चपेट में आ चुके हैं। जिनमें से 2,353 लोग ठीक हो चुके हैं।