2,528 new cases, 149 more deaths reported in the country in the last 24 hours
File

    Loading

    ठाणे (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) जिले में कोविड-19 (Covid-19) के 5,625 नए मामले आने के साथ ही यहां अबतक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 6,69,080 हो गई है। अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

    उन्होंने बताया कि ये मामले रविवार को दर्ज किए गए। अधिकारी ने बताया कि चार और संक्रमितों की मौत होने के साथ ही जिले में अबतक महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 11,658 हो गई है और यहां मृत्युदर 1.74 प्रतिशत है। स्थानीय अधिकारी ने बताया कि पड़ोसी पालघर जिले में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 1,56,254 है जिनमें से 3,342 लोगों की मौत हो चुकी है। 

    वहीं रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना के 41,327 नए संक्रमित मिले हैं। जबकि 29 लोगों की इससे मौत हुई है। वहीं ओमीक्रोन (Omicron) के भी 8 नए मरीज मिले हैं। 

    स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों को देखें तो कोरोना संक्रमण के बीते 24 घंटों में  41,327 मरीज  मिलने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 72,11,810 और मृतकों की संख्या 1,41,808 हो गई है। वहीं राज्य में 40,386 लोग कोरोना मुक्त होने के बाद ठीक होने वालों की संख्या अब 68,00,900 हो चुकी  है।

    फिलहाल राज्य में  कुल 2,65,346 एक्टिव मरीज हैं। 21,98,414 होम क्वारंटाइन और 2,921 लोग संस्थात्मक क्वारंटाइन में है। वहीं रिकवरी रेट 94।3 और डेथ रेट 1.96 % दर्ज हुआ है।

    देश में कोरोना का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार कोविड (COVID-19) से संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे के भीतर देश में दो लाख 58 हजार से अधिक नए केस रिपोर्ट हुए हैं। इससे पहले रविवार को कोरोना के दो लाख 71 हजार 202 नए मामले सामने आए थे। देश में ओमीक्रोन संक्रमितों की संख्या आठ हजार के पार चली गई है। 

    (भाषा इनपुट्स के साथ)