
मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना वायरस (Coronavirus) अभी तक पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। रोजाना हजारों कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं सैकड़ों लोगन की जान भी जा रही है। इस बीच महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटो में 9830 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 236 लोगो की मौत हो गई है। वहीं 5890 लोग कोरोना मुक्त हुए हैं। इस बात की जानकारी राज्य स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने दी है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटो में 9830 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 59,44,710 हो गई है।वहीं 236 लोगों की मौत के बाद मृतकों की कुल संख्या 1,16,026 हो गई है। हालांकि राहत की बात यह है की आज 5890 लोगों ने कोरोना को मात दी है। राज्य में अब तक कुल 56,85,636 लोगों ने कोरोना से ठीक हुए हैं। राज्य में आज रिकवरी रेट 95.64% और डेथ रेट 1.95% दर्ज किया गया।
Maharashtra reports 9830 fresh COVID19 cases, 5890 discharges, and 236 deaths in the last 24 hours
Active cases 1,39,960
Case tally 59,44,710 pic.twitter.com/Vjb1tY5Gq3— ANI (@ANI) June 17, 2021
फिलहाल राज्य में 1,39,960 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा हैं। राज्य में आज 2,16,005 लोगों की कोरोना जांच की गई। यहां अब तक कुल 3,88,57,644 जांच की जा चुकी हैं।
मुंबई में संक्रमण के 660 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 7,17,832 हो गई है जबकि 20 और रोगियों की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 15,247 तक पहुंच गई है।