
बीड: महाराष्ट्र पुलिस (Police) ने बुधवार को राज्य के बीड जिले में मारे गए अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को शहीद के रूप में दर्शाने वाले बैनर लगाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया। यह बैनर बीड जिले के माजलगांव शहर (Majalgaon) में लगाए गए थे। पुलिस ने बैनर को देखते ही हटा दिया। इस बैनर पर अतीक और अशरफ (Atiq-Ashraf Murder) दोनों को शहीद के रूप में दिखाया गया था। बैनर में लिखा था कि इसे मोहसिन भैया मित्र मंडल ने लगाया है।
माजलगांव के पुलिस उपाधीक्षक ड्रीम राठोड ने कहा कि मजलगांव में अतीक अहमद और अशरफ के समर्थन में एक विवादित बैनर लगाया गया था। बैनर को तुरंत पुलिस ने हटा दिया क्योंकि इससे सांप्रदायिक तनाव हो सकता था। एफआईआर दर्ज की गई। दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, कानूनी कार्रवाई जारी है।
Maharashtra | A controversial banner was put up in Majalgaon in support of Atiq Ahmed and Ashraf. The banner was immediately taken down by the police as it could have led to communal tension. FIR was registered. Two suspects have been taken into custody, legal action is on: Dream… pic.twitter.com/Pun5TRI7td
— ANI (@ANI) April 19, 2023
बीड पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 293, 294 और 153 के तहत दो प्राथमिकी दर्ज की हैं और मामले में अब तक चार में से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मोहसिन पटेल की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस मामले में और लोगों की गिरफ्तारी की संभावना है।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, “बीड में गैंगस्टर अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को शहीद बताने वाले पोस्टर पर विश्व हिंदू परिषद द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद आईपीसी की धारा 293,294 और 153 के तहत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।”
अतीक और उसके भाई की गोली मारकर हत्या
उल्लेखनीय है कि, गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल को हत्या कर दी गई। अतीक के हत्या के आरोपी लवलेश तिवारी, मोहित उर्फ सनी और अरुण कुमार मौर्य को बुधवार को अदालत ने 4 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है। हालांकि वहीं SIT ने 7 दिनों के लिए रिमांड मांगी थी लेकिन उन्हें सिर्फ 4 दिन का ही रिमांड मिला है।