A massive fire broke out in 40 furniture godowns in Thane, Maharashtra, watch video

    Loading

    ठाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) में ठाणे (Thane) जिले के भिवंडी (Bhiwandi) में एक थोक बाजार में भयंकर आग (Fire) लगने से लकड़ी के फर्नीचर (Wooden Furniture) के करीब 40 गोदाम जलकर खाक हो गए। नगर निकाय के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि काशेली टोल प्लाजा के समीप स्थित महालक्ष्मी फर्नीचर बाजार में शुक्रवार रात करीब 11 बजे आग लगी। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

    ठाणे महानगरपालिका के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख संतोष कदम ने कहा, ‘‘एक फर्नीचर गोदाम में आग लगी जो तेजी से आसपास के गोदामों तक फैल गयी। इसमें करीब 40 गोदाम पूरी तरह जलकर खाक हो गए।”

    उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर ठाणे और भिवंडी के दमकल कर्मी, आरडीएमसी का एक दल और अग्निशमन गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची। कदम ने बताया, ‘‘आग पर आज सुबह चार बजकर 45 मिनट तक काबू पा लिया गया।” आग लगने की वजह का पता नहीं चला है।