arrest
File Photo

    Loading

    मुंबई: टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ भारत (India) की हार के बाद एक शख्स द्वारा दी गई ऑनलाइन धमकी (Online Threats) पर मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने बड़ी कार्रवाई की है। मुंबई पुलिस की साइबर सेल (Cyber Cell) ने मामले में हैदराबाद से एक शख्स को गिरफ्तार (Arrest) किया है। बताया जा रहा है कि, इस शख्स ने विराट कोहली की बेटी को ऑनलाइन धमकी दी थी। 

    पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस शख्स ने टीम इंडिया के खिलाडी की बेटी को धमकी दी थी। इस मामले में मुंबई पुलिस ने जांच करते हुए एक 23 साल के शकस को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है। शख्स की पहचान रामनागेश अलीबाथिनी के रूप में हुई है।

    T20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में भारत की पाकिस्तान से हार को लेकर कुछ खिलाड़ियों को ऑनलाइन ट्रोल किया गया था। इनमें एक खिलाडी को ऑनलाइन धमकी भी दी गई थी। इससे पहले मामले में दिल्ली कमीशन फॉर वुमन (डीसीडब्ल्यू) ने संज्ञान लिया था। डीसीडब्ल्यू ने दिल्ली पुलिस से मामले में एक्शन टेकन रिपोर्ट मांगी है और इस रिपोर्ट मांगी है।