कोरोना मरीजों के लिए आधार बना बूथ हॉस्पिटल

Loading

-सुभाष तोडकर का प्रतिपादन

अहमदनगर. मरीजों की सेवा को ही ईश्वर की सेवा मानकर इस सेवावृत्ति का जतन कर अनेक कोरोना संकमित मरीजों का नि:शुल्क तरीके से अच्छे दर्जे का उपचार कर उन्हें नया जीवन देनेवाला बूथ हॉस्पिटल नगर शहर समेत जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए एक बड़ा आधार साबित हुआ है. इस अस्पताल के डॉक्टर,नर्सेस और वैद्यकीय कर्मचारी मरीजों की दृष्टि से आधारस्तंभ है,ऐसे लोगों की जितनी सराहना की जाय उतनी कम है. ऐसा प्रतिपादन अहमदनगर एमआईडीसी स्थित होगनास कंपनी के एचआर विभाग के मैनेजर सुभाष तोडकर ने किया.

एन-95 के 200 मास्क दिए

होगनास कंपनी की ओर से बूथ अस्पताल के डॉक्टर,नर्सेस और कर्मियों को एन-95 के 200 मास्क मदद के रूप में दिए गए.इस अवसर पर तोडकर बोल रहे थे. बूथ अस्पताल के प्रशासकीय अधिकारी देवदान कालकुंभे को यह मदद सौंपी गई.कोरोना के संकट की स्थिति में अपनी जान जोखिम में डालकर कोरना मरीजों  का  उपचार करनेवाले डॉक्टर, और अन्य कर्मियों की सुरक्षा भी महत्वपूर्ण है. इसी कारण होगनास कंपनी ने एन- 95 उच्च दर्जा के मास्क देनेका निर्णय किया.ऐसे तोडकर ने बताया.प्रशासकीय अधिकारी देवदान कालकुंभे ने होगनास कंपनी के प्रति आभार व्यक्त किया.