Despite the Corona, the pace of development works in Sangamner tehsil maintained

    Loading

    अहमदनगर. राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात (Minister Balasaheb Thorat) के मार्गदर्शन और विशेष प्रयासों के कारण संगमनेर तहसील (Sangamner Tehsil) में विविध विकास काम लगातार किए जा रहे है। कोरोना संकट (Corona Crisis) के मंत्री थोरात के उचित नियोजन के कारण चंदनापुरी-शिरपुर मार्ग (Chandnapuri-Shirpur Road) का काम का शुभारंभ राजस्वमंत्री थोरात के हाथों किया गया। कोरोना महामारी का संकट होने के बावजूद संगमनेर तहसील में विकास कामों की गति कायम रखी है। ऐसा प्रतिपादन राजस्वमंत्री बालासाहब थोरात ने किया।

    मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चंदनापुरी-शिरापुर के 1 करोड़ 74 लाख रूपए की लागत से बनने वाले मार्ग के काम के शुभारंभ अवसर पर थोरात बोल रहे थे। बाजीराव खेमनर, सभापति सुनंदा जोर्वेकर, आर.बी. राहाणे, उपसभापति नवनाथ अरगडे, जिला परिषद सदस्य मिलिंद कानवडे, रामहरी कातोरे, अजय फटांगरे, लक्ष्मणराव कुटे, गणपतराव सांगले, सुभाष सांगले, शंकर रहाणे,योगेश पवार, अनिल कढणे, कैलास सरोदे, रमेश गुंजाल आदि उपस्थित थे। 

    तहसील में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा

    इस अवसर पर राजस्वमंत्री थोरात ने कहा कि राज्य में महाविकास आघाडी सरकार सत्ता में आने के उपरांत चक्रवात तुफान, ओलावृष्टि, तुफानी बारिश जैसी प्राकृतिक संकटों के साथ कोरोना महामारी का संकट भी निर्माण हुआ है। कोरोना महामारी के कारण आर्थिक स्थिति कठिन हुई है। कोरोना संकट होने के बावजूद संगमनेर तहसील में विविध विकास कामों की गति कायम रखी है। तहसील में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। जिसके कारण नागरिकों को यातायात की सुविधा मिलनेवाली है। योगेश पवार ने प्रस्तावना की। भाऊराव रहाणे ने आभार जताया।