अहमदनगर में फुटपाथ पर रहनेवाले वंचितों की मनी दिवाली, घर-घर लंगर सेवा ने किया प्रबंध

    Loading

    अहमदनगर: कोरोना संकट (Corona Crisis) से ही शहर के गरीब, बेसहारा और जरूरतमंद लोगों को आधार देने वाले घर-घर लंगर सेवा (Langar Service) के सेवादारों ने रास्ते पर सोने वाले वंचित लोगों की दिवाली (Diwali) मनाने के लिए उन्हें दिवाली फराल (Diwali Faral) का वितरण किया। उसी तरह इस समय रात को यात्रियों के लिए सेवा देने वाले एसटी बस सेवा (ST Bus Service) के चालक वाहकों को भी दिवाली की मिठाइयां बांटी गई।

    मध्य रात्रि के दौरान घर-घर लंगर सेवा के हरजित सिंह वधवा, प्रशांत मुनोत, राजेंद कंत्रोड, राजा नारंग,करन धुप्पड, कैलाश नवलानी, यश मुनोत, दलजीत सिंह वधवा, हरमन कौर वधवा, प्रांजल मुनोत, गुरनूर सिंह वधवा, संदेश रपारिया आदि की टीम ने नगर शहर में रेलवे स्टेशन रोड परिसर, बस स्टैंड, मार्केटयार्ड परिसर में रास्ते के बगल में सो रहे गरीब वंचित लोग, गरीब लोगों को दिवाली फराल का वितरण किया। 

    साथ में फटाखे भी फोड़े गए

    उनके साथ दीए जलाकर पटाखे भी फोड़े। उसी तरह रात के समय एसटी बस की सेवा देनेवाले एसटी के चालक वाहकों को भी मिठाई का वितरण किया गया। अचानक मिले इस उपहार से वंचित लोगों के चेहेर पर एक अलग मुस्कान दिखाई पड़ी।