अहमदनगर में  चीनी माल की होली

Loading

–  चीनी राष्ट्रपति की प्रतिमा जलाकर चीनी सामान के बहिष्कार का ऐलान

अहमदनगर. चीन ने देश की सीमा पर घुसखोरी कर भारतीय सेना के जवानों पर हमला किया. चीनी सैनिकों के हमले में भारत के एक वरिष्ठ अधिकारी समेत 20 जवान शहीद हो गए. इस घटना का निषेध करने के लिए कपडा बाजार स्थित मोची गली व्यापारी असोसिएशन की ओर से चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की तस्वीर को जूते मारकर उसे जलाया गया. उसी तरह चायना की विविध वस्तुओं की होली भी जलाई. आनेवाले समय में चीनी माल की खरीद-बिक्री न करने का ऐलान भी व्यापारियों ने किया.

मोची गली व्यापारी असोसिएशन के अध्यक्ष मन्सूर शेख के नेतृत्व में इस आंदोलन में नीरज काबरा,नईम सरदार,नावेद शेख,योगेश बिंद्रे,कमरूद्दीन सैयद,हैदर पठान,साहबान जहांगीरदार,पठान सर,फारूख रंगरेज आदि ने भाग लिया. मन्सूर शेख ने बताया कि चीन के आक्रमण को लेकर नगर के नागरिक और व्यापारियों के मन मे तीव्र असंतोष है. इसी कारण चीनी सामान का बहिष्कार कर व्यापारियों ने चीनी माल की खरीद बिक्री न करने का फैसला किया है.