अहमदनगर जिला अस्पताल मामले में महाराष्ट्र सरकार की कार्रवाई, जिला सर्जन सहित चार को किया सस्पेंड

    Loading

    मुंबई: अहमदनगर जिला अस्पताल में लगी आग को लेकर महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। इस घटना की जिम्मेदारी तय करते हुए सरकार ने जिला सर्जन सुनील पोखरना, चिकित्सा अधिकारी सुरेश ढकने, चिकित्सा अधिकारी विशाखा शिंदे, स्टाफ नर्स सपना पठारे को निलंबित कर दिया है। वहीं स्टाफ नर्स अस्मा शेख और चन्ना अनंत को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। इस बात की जानकारी सोमवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने दी। 

    ज्ञात हो कि, जिला अस्पताल के आईसीयू में लगी आग के कारण 10 मरीजों की मौत हो गई थी। वहीं 17 से ज्यादा लोगों घायल हुए थे। जिनका इलाज किया जा रहा है। सभी मरीज कोरोना से संक्रमित थे। वहीं आग लगने के कारण इलाज करा रहे मरीजों को दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया।