Rs 61,400 as punitive action-penalty for violation of rules. Incurred

Loading

– अहमदनगर आडतेबाजार मर्चंट असोसिएशन ने किया निर्णय

अहमदनगर. अहमदनगर शहर में विगत कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.इन बातों के मद्देनजर कोरोना संक्रमण रोकने के लिए अहमदनगर आढ़त बाजार मर्चंट असोसिएशन ने रविवार 28 से मंगलवार 30 जून तक लगातार 3 दिन सभी दुकान बंद रखने का निर्णय किया है. यह जानकारी असोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र चोपडा और सेक्रेटरी संतोष बोरा ने दी.

शहर में कोरोना का संक्रमण बढ़ने के कारण प्रशासन पर भारी बोझ पड़ रहा है. अहमदनगर आढ़त बाजार की व्यापारी पेठ जिले में एक प्रमुख बाजार है. पूरे जिले से छोटे-मोटे व्यापारी किराना सामान खरीदने आते है.इस कारण भीड़ होने से कोरोना संक्रमण अधिक बढ़ने की आशंका के मद्देनजर आढ़त बाजार मर्चंट असोसिएशन ने लगातार 3 दिन दुकान बंद रखने का निर्णय किया है. इस निर्णय के अनुसार रविवार से शहर के प्रमुख बाजार आढ़त बाजार, दाल मंडई, दानेडबरा परिसर में व्यापारियों ने सभी ने दुकान बंद रखा है.