Yashodeep Dighe NDA Selection

    Loading

    अहमदनगर: संगमनेर तहसील (Sangamner Tehsil) के जोर्वे गांव के निवासी राजेंद्र दिघे के पुत्र यशोदीप दिघे का पुणे (Pune) स्थित एनडीए (NDA) में चयन हुआ है। खास बात यह है कि भारतीय सेना (Indian Army) में 28 वर्ष की सेवा करने के बाद पिता राजेंद्र दिघे रिटायर (Retirement) हुए, उसी दिन बेटे यशोदीप का एनडीए में चयन हुआ है। जिससे घर में पूरा माहौल आनंदमय हो गया। 

    जोर्वे के प्रगतिशील किसान रावसाहब दिघे के पुत्र राजेंद्र दिघे 1993 में भारतीय सेना से जुड़े थे। उनके पुत्र यशोदीप  अपने छात्रजीवन से ही होशियार हैं। पिता के संस्कार के कारण बचपन से ही उसे भारतीय सेना में जाने की रूचि थी। काफी मेहनत और जिद्द से तैयारी करने के बाद यशोदीप को यह सफलता मिली है। 

    राजस्वमंत्री बालासाहब थोरात, विधायक डॉ. सुधीर तांबे, इंद्रजीत थोरात, दुर्गा तांबे, कांचन थोरात, संजय थोरात, सुरेश थोरात, राजस्वमंत्री थोरात के पीए पी.वाय. दिघे, नामदेव कहांडल, अर्जुन दिघे, सर्जेराव दिघे, रावसाहब दिघे, प्रांजल दिघे समेत जोर्वे और देवकौठे के ग्रामीणों ने यशोदीप दिघे का गौरव किया है।