Sangamner Tehsil

    Loading

    अहमदनगर: संगमनेर तहसील (Sangamner Tehsil) बड़ी तहसील है। इसके बावजूद तहसील में विकास कामों के लिए लगातार भारी मात्रा में निधि उपलब्ध कराई है। तहसील के पठार क्षेत्र में बिजली आपूर्ति (Electricity Supply) सुचारू रूप से शुरू रहने के लिए 33 केवी बिजली सब स्टेशन (Sub Station) शुरू किया है। जिसका सीधा फायदा यहां के नागरिकों को मिलेगा। ऐसा प्रतिपादन राजस्वमंत्री बालासाहेब थोरात ने किया। खांबे में महावितरण (Mahavitaran) की ओर से निर्मित  33 केवी बिजली सब स्टेशन का उद्घाटन राजस्वमंत्री बालासाहेब थोरात के हाथों किया गया। इस अवसर पर थोरात बोल रहे थे। 

    बालासाहेब थोरात ने कहा कि कोरोना महामारी के संकट के बाद तहसील के लिए राज्य सरकार ने भारी निधि दी। उसी तरह तहसील की सहकारी संस्थाएं अधिक मजबूत होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र में आर्थिक समृद्धि आई है। बिजली और एसटी महामंडल जनता की दृष्टि से महत्वपूर्ण विभाग हैं। बढ़ती गर्मी के कारण लगातार बिजली की मांग में इजाफा हो रहा हैं। इन बातों के मद्देनजर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने तत्काल बिजली खरीदने का निर्णय किया है। 

    इस अवसर पर कैन्सर विशेषज्ञ डॉ. जयश्री थोरात, सभापति मीरा शेटे, उप सभापति नवनाथ अरगडे, किरण मिंडे, तुकाराम पाटिल दातीर, सरपंच रविंद्र दातीर, राजेंद्र चकोर, इंद्रजीत खेमनार, महावितरण के अधीक्षक अभियंता सुनील काकडे,कार्यकारी अभियंता अनिल थोरात, प्रांत अधिकारी डॉ. शशिकांत मंगरुले, तहसीलदार अमोल निकम, सार्वजनिक निर्माण विभाग के आर.आर.पाटिल समेत अधिकारी, पदाधिकारी और नागरिक उपस्थित थे।